नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार (27 जून) को गुजरात, पश्चिम बंगाल और गोवा में दस राज्य सभा सीटों पर होने वाले राज्य सभा चुनाव की घोषणा की। आयोग ने जानकारी दी कि 24 जुलाई को सभी 10 सीटों पर मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी।
बता दें कि तीन राज्यों में 10 राज्यसभा सीटों के सदस्यों की सेवा2निवृत्ति हो रही है। जिसकी वजह से इन सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। आइए जानते हैं उन सदस्यों के नाम जिनका कार्यकाल जुलाई और अगस्त महने में समाप्त होने वाला है।
- विनय तेंदुलकर (गोवा)
2. दिनेशचंद्र जेमलभाई अनावादिया (गुजरात)
3. जुगलसिंह माथुर (गुजरात)
4. एस जयशंकर (गुजरात)
5. डेरेक ओ ब्रायन (पश्चिम बंगाल)
6. डोला सेन (पश्चिम बंगाल)
7. प्रदीप भट्टाचार्य (पश्चिम बंगाल)
8. सुष्मिता देव (पश्चिम बंगाल)
9. शांता छेत्री (पश्चिम बंगाल)
10. सुखेंदु शेखर रे (पश्चिम बंगाल)