नईदिल्ली : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच कई कारणों से याद रखा जाएगा. बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ के बेहतरीन शतकों के अलावा जॉनी बेयरस्टो का विवादित रन आउट लॉर्ड्स टेस्ट मैच की मुख्य चीजों में से एक रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम तो कर लिया, लेकिन उन्हें लगातार जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तो उस समय बेयरस्टो के चेहरे पर गुस्सा साफतौर पर देखने को मिला. इस दौरान जब वह कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस से हाथ मिलाने पहुंचे तो वह पल कैमरे में भी कैद हो गया. इस दृश्य को देखने के बाद सभी फैंस को आईपीएल के 16वें सीजन में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई लड़ाई याद आ गई है.
पैट कमिंस ने किया अपनी टीम का बचाव
जॉनी बेयरस्टो के रन आउट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसमें सभी उनपर खेल भावना के खिलाफ जाने का आरोप लगा रहे हैं. पैट कमिंस ने अपनी टीम का बचाव करते हुए कहा मैच के बाद कहा कि मुझे लगता कि एलेक्स कैरी ने उन्हें कुछ गेंदों पहले से ही ऐसा करते हुए देख लिया था. वह पिछली 3 से 4 गेंदों में ऐसा ही कुछ कर रहे थे. इसीलिए उन्होंने गेंद को पकड़ने के साथ उसे सीधे स्टंप्स की तरफ फेंक दिया. मुझे लगता है कि इसमें किसी तरह की कोई बेईमानी नहीं है क्योंकि सबकुछ नियम के अनुसार हुआ है और मैं इसे इसी तरह से देखता हूं.
कमिंस ने इस आगे कहा कि आप देखिए जॉनी भी ऐसे ही करता हुआ दिखाई देता है. उसने खेल के पहले दिन डेविड वॉर्नर के साथ ऐसा किया था. उसने साल 2019 में स्मिथ के साथ ऐसा किया. यह विकेटकीपर्स के साथ काफी सामान्य बात है. मैं इस विकेट का पूरा श्रेय एलेक्स कैरी को देना चाहूंगा.