छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, खेत में काम करने के दौरान दलदली जमीन में फंसकर बिगड़ा संतुलन

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद में सोमवार रात ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत हो गई। युवक किसी और के खेत में मताई का काम कर रहा था। बारिश के कारण जमीन दलदली होने के कारण पीछे का पहिया फंस गया और संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकला। इसके बाद मंगलवार को पंचनामा कार्रवाई कर परिजनों को शव सौंप दिया गया है। हादसा बालोद थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम मर्रामखेड़ा निवासी मिथलेश कुंभकार पुत्र नकुल कुंभकार ट्रैक्टर चालक का काम करता था। वह सोमवार रात किसान के खेत की मताई कर रहा था। इस दौरान अचानक ट्रैक्टर आगे से पलट गया और मिथलेश नीचे दब गया। लोगों ने बताया कि, अत्यधिक बारिश के कारण खेत पानी से भरा था और दलदली हो गया था। इसके कारण पीछे का पहिया धंस गया। ट्रैक्टर जब निकलने की कोशिश करने लगा तो पलट गया और ड्राइवर बैठे ही बैठे नीचे दब गया।

रात होने के कारण शव को निकालने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है और उसका अंतिम संस्कार आज किया गया । पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है, लेकिन मामले की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि बारिश के दिनों में खेत में ऐसे मताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसमें अक्सर किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसे में ज्यादा सावधानी बरतनी की जरूरत होती है।