छत्तीसगढ़

यशस्वी का बल्ला वेस्टइंडीज में मचाएगा हल्ला! विराट से मिला कैरेबियाई धरती पर सफल होने का गुरुमंत्र

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज से भिड़ने के लिए टीम इंडिया कैरेबियाई देश पहुंच चुकी है। यशस्वी जायसवाल को पहली बार भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने प्रदर्शन से जमकर वाहवाही बटोर चुके यशस्वी के पास अब इंटरनेशनल क्रिकेट में छा जाने का सुनहरा मौका है। वेस्टइंडीज की धरती पर धमाल मचाने के लिए यशस्वी को विराट कोहली से गुरुमंत्र भी मिल गया है, जिसके दम पर वह धमाल मचाने को तैयार हैं।

यशस्वी को मिला कोहली से गुरुमंत्र

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विराट कोहली यशस्वी जायसवाल को नेट्स सेशन के दौरान बैटिंग की टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि कोहली द्वारा सिखाई जा रही बैटिंग की बारीकियों पर यशस्वी काफी गौर करते हुई भी दिखाई दे रहे हैं। विराट युवा बल्लेबाज को किसी खास गेंद के खिलाफ शॉट खेलने और उससे बचने को लेकर सलाह देते हुए दिख रहे हैं।

https://twitter.com/i/status/1676489447549042688

आईपीएल 2023 में यशस्वी ने मचाया था धमालयशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में बेहद शानदार रहा था। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए भारतीय युवा बल्लेबाज ने 14 मैचों में कुल 625 रन कूटे थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163 का रहा था, जबकि उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी जमाए थे। सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि पिछले कुछ समय में यशस्वी ने घरेलू क्रिकेट में भी काफी रन बनाए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया सबसे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी। टेस्ट के बाद 27 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसका आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, दोनों टीम के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। आखिरी दो टी-20 मैच की मेजबानी अमेरिका करेगा।