कोरबा। जिले के सुभाष ब्लॉक में रहने वाले एक युवक ने मालगाड़ी से कटकर अपनी जान दे दी। युवक ने किस कारण से यह आत्मघाती कदम उठाया, इस बात का पता नहीं चल सका है। माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद युवक मुकेश को जॉब भी मिल गई थी, लेकिन उसने अज्ञात कारणों से अपनी जान दे दी। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, SECL के सुभाष ब्लॉक कॉलोनी में रहने वाले युवक मुकेश कुमार ने माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स किया था। वह रोजगार की तलाश में था। उसे कुसमुंडा खदान में नौकरी मिल भी गई थी। जॉब ज्वाइन करने के लिए उसे मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत थी, जिसे बनवाने के लिए वह गुरुवार को घर से निकला था। काफी देर बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा। परिजन उसका इंतजार कर ही रहे थे कि उन्हें उसकी मौत की जानकारी मिली।
युवक ने की खुदकुशी, परिजन और परिचितों की भीड़।
मुकेश की लाश भिलाईखुर्द के पास क्षत-विक्षत हालत में रेल पटरियों की बीच पाई गई है। उसने मालगाड़ी के सामने कूदकर उसके अपनी जान दे दी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, लेकिन वे भी आत्महत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं।
परिवारवालों को भी आत्महत्या के कारणों का अंदाजा नहीं।
मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।युवक ने माइनिंग सरदार का कोर्स किया था। नौकरी मिलने पर मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अपनी मां से 500 रुपए लेकर वह घर से निकला था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।