छत्तीसगढ़

BCCI: विदेशी लीगों में भारतीयों के खेलने पर पॉलिसी लाएगा बोर्ड, विश्व कप से पहले मैदानों को किया जाएगा अपग्रेड

BCCI policy on overseas T20 leagues for retired players soon; Stadium Upgradation before ODI World Cup 2023

मुंबई। बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की शुक्रवार को हुई मीटिंग में कई फैसले लिए गए। जहां एक तरफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अगले सीजन के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के नियम में कुछ बदलाव किए गए, वहीं दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी टी20 लीगों में खेलने को लेकर भी बातचीत हुई। इतना ही चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स में टीम इंडिया की भागीदारी और वर्ल्ड कप से पहले स्टेडियम के अपग्रेडेशन पर भी फैसले लिए गए। 

रिटायर्ड क्रिकेटर्स के लिए पॉलिसी लाएगा बीसीसीआई

दरअसल, पिछले कुछ समय से भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीगों में खेलने की खूब मांग उठ रही है। हालांकि, मौजूदा खिलाड़ियों को इसकी सख्त मनाही है, जबकि कुछ रिटायर्ड क्रिकेटर्स विदेशी लीगों में खेल रहे हैं। अब बीसीसीआई ने अपने रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए विदेशी टी20 लीग में उनकी भागीदारी के संबंध में एक पॉलिसी तैयार करने का एलान किया है। ऐसा इसलिए ताकि अच्छे खिलाड़ी विदेशी लीगों से अच्छे ऑफर के चक्कर में पहले रिटायरमेंट न ले लें। 

ILT20 introduces unique player awards; Green Belt for highest scorer, White  for top wicket-taker - News18
आईएल20 लीग के दौरान उथप्पा

एक-दो महीने में लिया जा सकता है फैसला

विदेशों में इसका दौर चला है और कई क्रिकेटर्स लीग क्रिकेट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला ले रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा है कि हम ऐसे किसी रिटायरमेंट को रोकने के लिए एक नीति लाएंगे। एक या दो महीने में नीति तय हो जाने पर, हम इसे मंजूरी के लिए अपेक्स काउंसिल को वापस भेज देंगे।

मौजूदा समय में जो भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल से संन्यास की घोषणा करते हैं, सिर्फ वे विदेशी टी20 लीग में खेल सकते हैं। लेकिन रिटायर्ड खिलाड़ियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है और वह अब आईपीएल की दौड़ में भी नहीं हैं। वे सब विदेशी टी20 लीग में भाग ले रहे हैं। इसने बीसीसीआई अधिकारियों को परेशान कर दिया है।

ये खिलाड़ी खेल रहे विदेशी टी20 लीग

Legends League Cricket: Pathan brothers help Bhilwara Kings beat Manipal  Tigers : The Tribune India

इरफान और यूसुफ पठान, पार्थिव पटेल, श्रीसंत और स्टुअर्ट बिन्नी जिम एफ्रो टी10 लीग में खेलते दिखेंगे। अंबाती रायडू यूएसए में मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा होंगे। रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान ने साल की शुरुआत में ILT20 में हिस्सा लिया था। इनमें से कई खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के लिए स्टार रह चुके हैं। ऐसे में इनके दूसरे लीग में खेलने से स्पॉन्सर्स उस विदेशी लीग में आकर्षित हो सकते हैं। बीसीसीआई ऐसा नहीं चाहता है। हालांकि, बोर्ड का यह भी कहना है कि वह टैलेंट को कहीं बाहर व्यर्थ नहीं होने देना चाहते।

एक खिलाड़ी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “रिटायर्ड खिलाड़ियों को शांत रहने के लिए मजबूर करना इतना आसान नहीं है क्योंकि वे कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं।” ऐसा कहा जा रहा है कि बोर्ड इस पर कानूनी राय लेगा। बीसीसीआई रिटायर्ड खिलाड़ियों को एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मांगने के लिए भी कह सकता है, जिसके लिए दिशानिर्देश अभी तक निर्धारित नहीं किए गए हैं।

एशियन गेम्स के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

इसके अलावा बीसीसीआई इस साल सितंबर में चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों में पुरुष और महिला दोनों टीमों को भेजेगा। हालांकि, आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के साथ एशियाई खेलों के शेड्यूल के ओवरलैप को देखते हुए, बीसीसीआई विश्व कप में भाग नहीं लेने वाले खिलाड़ियों में से एशियाई खेलों में खेलने के लिए चयन करेगा।

Dhawan likely to make shock India return as captain in 2023 mega event:  Report | Cricket - Hindustan Times

मैदानों का किया जाएगा अपग्रेडेशन

बीसीसीआई देश में स्टेडियमों के अपग्रेडेशन को लेकर दो चरणों में काम करेगा। पहला चरण आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के आयोजन स्थलों के अपग्रेडेशन से संबंधित होगा, जिसका काम विश्व कप शुरू होने से पहले पूरा किया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण में बाकी स्थानों का अपग्रेडेशन शामिल होगा।