योगी बाबू के सवाल पर धोनी के जवाब ने सबको हंसा दिया- फोटो : सोशल मीडिया
चेन्नई। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और पत्नी साक्षी इस समय अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म “LGM” (लेट्स गैट मैरिड) के ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च के लिए चेन्नई में हैं। टीम इंडिया के साथ शानदार क्रिकेट करियर बनाने के बाद, पूर्व कप्तान अब शोबिज में हाथ आजमा रहे हैं। धोनी के दुनिया भर में काफी फैंस हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनके जुड़ाव के कारण चेन्नई में उनके फैंस की संख्या काफी ज्यादा है।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान साउथ के फेमस एक्टर योगी बाबू, जो ‘लेट्स गेट मैरिड (एलजीएम)’ में एक किरदार भी निभा रहे हैं, उन्होंने धोनी से उन्हें सीएसके में एक खिलाड़ी के रूप में शामिल करने के लिए कहा। इस पर सीएसके के कप्तान ने मजेदार जवाब दिया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े।
योगी बाबू के टीम में शामिल करने के सवाल पर धोनी ने कहा- अंबाती रायुडू रिटायर हो गए हैं। ऐसे में हमारे पास सीएसके में आपके लिए जगह है। मैं टीम मैनेजमेंट से बात करूंगा, लेकिन आप फिल्मों में बहुत व्यस्त हैं। मैं आपको बता रहा हूं, हमारी टीम में आपको लगातार खेलना होगा। वहां बॉलर्स बहुत तेज गेंद फेंकते हैं और वह केवल आपको घायल करने के लिए गेंदबाजी करते हैं।
एलजीएम का ट्रेलर लॉन्च इवेंट सोमवार को चेन्नई के लीला पैलेस होटल में आयोजित किया गया। धोनी ने एक प्रोडक्शन शुरू किया है जिसका नाम है- धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और ‘एलजीएम’ उनकी पहली फिल्म होगी। इससे पहले रविवार को धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए चेन्नई पहुंचे थे। चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया था।
जैसे ही धोनी-साक्षी एयरपोर्ट से बाहर निकले, फैंस ने धोनी के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए और उन पर फूल बरसाए। धोनी की कप्तानी में इसी साल चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता था। इस साल धोनी जहां भी बैटिंग करने के लिए गए, वहां स्टेडियम में उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ पहुंची थी।
विपक्षी टीमों के मैदान भी चेन्नई सुपर किंग्स के पीले रंग में रंग गए थे। ऐसा माना जा रहा था कि यह धोनी का आखिरी आाईपीएल सीजन होगा। हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल के बाद उन्होंने अगले सीजन में खेलने की बात कही थी।
माही ने कहा था कि वह अगले साल खेलकर फैंस को तोहफा देना चाहते हैं। हालांकि, इसकी घोषणा वह ऑक्शन से पहले करेंगे। धोनी इस साल पूरे सीजन चोटिल घुटने के साथ खेले थे। आईपीएल खत्म होते ही मुंबई में उन्होंने घुटने की सर्जरी भी कराई थी।