छत्तीसगढ़

अर्जुन तेंदुलकर को मिला बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम, बड़े टूर्नामेंट के लिए इस टीम में हुआ सिलेक्शन

नईदिल्ली : पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर हाल ही में खेले गए आईपीएल 16 में खेलते हुए दिखाई दिए थे. अब देवधर ट्रॉफी के ज़रिए वे एक बार फिर मैदान पर दिखेंगे. देवधर ट्रॉफी 2023 के लिए अर्जुन तेंदुलकर को साउथ जोन का हिस्सा बनाया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 24 जुलाई से होगी और पहला मैच नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच खेला जाएगा.

टूर्नामेंट में साउथ जोन की कमान भारत के लिए खेलने वाले मयंक अग्रवाल संभालेंगे. इसके अलावा टीम में इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी शामिल होंगे. वहीं टीम में साई किशोर, देवदत्त पाडिक्कल और वैशाक विजयकुमार जैसे आईपीएल स्टार्स भी दिखाई देंगे. पुद्दुचेरी में खेली जाने वाली देवधर ट्रॉफी का फाइनल मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा.

वहीं अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो वे ऑलराउंडर हैं. उन्होंने इसी साल खेले गए आईपीएल 16 में मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू किया था. अर्जुन एक लेफ्टी हैं. वे बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी करते हैं. अर्जुन ने आईपीएल में 4 मैच खेले थे, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 13 रन बनाए थे और गेंदबाज़ी में 3 विकेट चटकाए थे. गेंदबाज़ी में उनकी इकॉनमी 9.36 की रही थी. 

अब तक ऐसा रहा अर्जुन का करियर 

अर्जुन तेंदुलकर अब तक अपने करियर में 7 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट-ए और 13 टी20 मैच खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 1 शतक की मदद से 223 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 12 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा लिस्ट-ए के मैचों में अर्जुन ने 25 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 8 विकेट झटके हैं. वहीं टी20 मैचों में अर्जुन 33 रन बना चुके हैं और गेंदबाज़ी में 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

देवधर ट्रॉफी के लिए साउथ जोन का स्क्वाड- मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुम्मल (उपकप्तान), एन जगदीशन (विकेटकीपर), रोहित रायडू, केबी अरुण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वी कावेरप्पा, वैशाक विजयकुमार, कौशिक वी, मोहित रेडकर, सिजोमोन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर, साई किशोर.