जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला जेल मेंं एक विचाराधीन बंदी से मारपीट का मामला सामने आया है। वह हत्या के मामले में जेल में बंद था। यहां उससे मारपीट की गई है। जिसके चलते उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
एक हफ्ते पहले सिटी कोतवाली के आरा चौकी क्षेत्र से रोशन मिंज को गिरफ्तार किया गया था। रोशन मिंज पर उसके पिता की हत्या का आरोप है। जिसके बाद उसे जिला जेल में बंद किया गया था। यहां से जब उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, तब मारपीट का मामले सामने आया है।
रोशन मिंज ने आरोप लगाया कि मुझसे जेल में जमकर मारपीट की गई है। चल नहीं पा रहा हूं। कमर में सूजन है। बंदी रोशन मिंज ने बताया कि मुझे डंडे से पीटा गया है। जेल में बहुत ही गंदा बर्ताव किया गया है। दो दिन लगातार मारपीट की गई है। यहां व्यवस्था ठीक नहीं है, मुझे घर जाना है।
वहीं, इस मामले में जेलर मनीष संभाकर ने बताया कि एक बंदी के साथ जेल के प्रहरी राजेंद्र कुमार ने मारपीट की है। जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आया तो उस प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है। बंदी को उपचार के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है।