छत्तीसगढ़

बागेश्वर वाले बाबा के कार्यक्रम में भगदड़, 10 घायल: 5 लाख लोगों की थी भीड़, कई लोग गर्मी-उमस से बेहोश हुए

People fainted due to overcrowding in darbaar of Bageshwar Sarkar Pandit Dhirendra Shastri

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में बुधवार को भीड़ ज्यादा होने से भगदड़ मच गई। गर्मी-उमस होने से कई लोग बेहोश हो गए। 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के वक्त कार्यक्रम में 5 लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे।

दरबार में अर्जी लगाने की होड़ मची थी। भीड़ बेकाबू हो गई और अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि वीआईपी पास से पीछे छोटे से गेट से एंट्री करवाई जा रही थी, वहां पर बिजली के तार होने से एक महिला को करंट लगा है। घायल हुए लोगों में ज्यादातर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हैं।

भीड़ अधिक होने से हालात बेकाबू हो गए
कार्यक्रम के लिए आयोजकों तीन पंडाल लगाए थे और तीनों भर गए थे। पंडाल के बाहर भी भक्तों की भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में VVIP पास जारी किए गए थे, लेकिन भीड़ को देखते हुए VIP एंट्री पहले ही बंद कर दी गई थी।

दोपहर 12 बजे से पहले ही दिव्य दरबार में पांच लाख से अधिक लोग पहुंच चुके थे। इसके बाद भी श्रद्धालुओं का दिव्य दरबार में आना लगातार जारी रहा। धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर हालात बेकाबू हो गए।

स्थिति को देख पुलिस ने श्रद्धालुओं से दिव्य दरबार के समाप्त होने की बात कही। श्रद्धालुओं से घर जाने का अनुरोध किया। लोगों से कहा गया कि वे घरों से ही प्रवचन सुनें। टीवी पर उनका कार्यक्रम आ रहा है।

आयोजक बोले- कोई भगदड़ नहीं मची, गलत तरीके से वीडियो पेश किए गए
बाबा के दिव्य दरबार के मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा का कहना है, यहां पर किसी भी तरह की कोई भगदड़ नहीं मची है। जो भी वीडियो सामने आए हैं, उनको गलत तरीके से पेश किया गया है। यहां हमारे और प्रशासन के अनुमान से ज्यादा लोग आ गए। उसी की वजह से थोड़ी दिक्कत हुई, अब सब कुछ ठीक है।

एक महिला डिस्चार्ज, तीन का चल रहा इलाज
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के इमरजेंसी विभाग की डॉक्टर रुचि सिंह ने बताया कि तीन महिलाओं और एक पुरुष को यहां भर्ती किया गया था, जिसमें से एक महिला को इलाज के बाद वापस भेज दिया गया है। भीड़ में घुटन की वजह से चारों लोगों को परेशानी हुई थी। अस्पताल में भर्ती तीनों मरीज की हालत अब स्थिर है। उन्हें भी घर भेज दिया जाएगा।

दिव्य दरबार में भक्त की अर्जी सुनते बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री। - Dainik Bhaskar

दिव्य दरबार में भक्त की अर्जी सुनते बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री।

बाबा बोले- हली-उल्लाह करने वालों, हम तुम्हारी ठठरी बांधने वाले
इससे पहले दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- भारत में जितने भी हली-उल्लाह करने वाले हैं, वो सुन लें। अब तुम्हारी यह फूंकने और फेंकने वाले चमत्कार बंद हो जाएंगे।

हम तुम्हारी ठठरी बांधने वाले हैं। अगर तुम में दम है तो कभी भी आ जाना, हम तुम्हारे बारे में इतना बताएंगे कि तुम अपनी लुगाई को भी मुंह नहीं दिखा पाओगे।

जो लोग फूंक मारकर पाखंड करते हैं, वो ये सब बंद कर दें। सनातन से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। जो लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं और कहते हैं कि भगवान नहीं है, उन लोगों को मेरा खुला चैलेंज है, वह कभी भी आकर बात कर लें, उनकी पूरी पोल पट्टी खोल दूंगा।

16 तक चलनी है श्रीमद् भागवत कथा
ग्रेटर नोएडा में 10 जुलाई से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। कथा 16 जुलाई तक चलेगी। 12 जुलाई (बुधवार) को बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया।

बाबा के दिव्य दरबार में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे। दोपहर 12 बजे पंडित धीरेंद्र शास्त्री मंच पर पहुंचे और लोगों की अर्जियों को स्वीकार करना शुरू किया। बाबा ने सबसे पहले पर्चा बनाते हुए बोला कि सबसे पहले अर्जी स्वाति की लगी है। एक छोटे बच्चे के साथ बीच पंडाल में बैठीं स्वाति बाबा के दरबार मे पहुंचीं। स्वाति अपनी परेशानी बतातीं, उससे पहले ही बाबा ने पर्चे पर उनकी परेशानियां लिख रखी थीं।

बाबा ने स्वाति की सारी समस्याओं को सुना और उनका हल भी बताया। उसके बाद दूसरी अर्जी लगाने वाले भक्त को बुलाया। बाबा ने बताया कि महिला की बेटी मानसिक रूप से परेशान है। वो अपनी बेटी के साथ में बैठी हुई है। जब वह महिला अपनी बच्ची को लेकर बाबा के पास पहुंची तो बाबा ने बताया कि बच्ची बचपन से ही मानसिक रूप से परेशान है। यह सुनकर महिला रोने लगी।

इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने बताया- नियम पर्चे पर लिख दिए हैं। सभी पूरे करो, बच्ची को 20% फायदा हो जाएगा। महिला ने बताया कि उसने किसी को भी अपना नाम और परेशानी नहीं बताई थी, लेकिन उसके बाद भी उन्हें बीच पंडाल से बाबा ने बुला लिया। मेरे बारे में बाबा ने जो भी लिखा वह सब कुछ एकदम सही है।

बाबा के दरबार में 3 पंडाल लगाए गए थे जो पूरे भर गए थे। पंडाल के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। - Dainik Bhaskar

बाबा के दरबार में 3 पंडाल लगाए गए थे जो पूरे भर गए थे। पंडाल के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग खड़े थे।