छत्तीसगढ़

IND vs WI: क्या टेस्ट मैचों मे विदेशी सरजमीं पर शतक के सूखे को खत्म कर पाएंगे विराट कोहली? आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब

नईदिल्ली : आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें डोमिनिका में आमने-सामने होगी. वहीं, इस मैच में फैंस की नजरें विराटच कोहली पर रहेंगी. दरअसल, पिछले तकरीबन 5 साल से विराट कोहली विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में शतक नहीं बना पाएं हैं? लेकिन क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली सूखे को खत्म कर पाएंगे? इस सवाल का जवाब पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने दिया है.

आकाश चोपड़ा ने उम्मीद जताई कि वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में विराट कोहली सूखे को खत्म करने में जरूर कामयाब होंगे.

आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के लिए क्या कहा?

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पिछले 5 सालों से विराट कोहली टेस्ट मैचों मे विदेशी सरजमीं पर शतक का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं, यह आंकड़ा हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने टेस्ट मैचों मे विदेशी सरजमीं पर साल 2018 में शतक का आंकड़ा पार किया था. लेकिन इसके बाद वह टेस्ट मैचों मे विदेशी सरजमीं पर शतक जड़ने में नाकाम रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज सीरीज में टेस्ट मैचों मे विदेशी सरजमीं पर विराट कोहली के शतकों का सूखा खत्म हो सकता है.

क्या वेस्टइंडीज सीरीज में खत्म होगा सूखा?

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. दोनों टीमें 12 जुलाई से आमने-सामने होगी. जबकि भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से त्रिनाडाड के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बहरहाल, टीम इंडिया के फैंस की नजर डोमिनिका टेस्ट पर है. क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली विदेशी सरजमीं पर शतक के सूखे को जरूर खत्म करेंगे.