छत्तीसगढ़

रायगढ़ : ट्रेलर ने मारी टक्कर, बच्चे की मौत, फिर हंगामा, घर से कहीं जाने निकला था, तभी हुआ हादसा; गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

रायगढ़ : रायगढ़ जिले के तमनार थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में बच्चे की मौत के बाद जमकर हंगामा हो गया। ट्रेलर ड्राइवर ने 13 साल के बच्चे को टक्कर मार दी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने बच्चे का शव रखकर मौके पर ही चक्काजाम कर दिया । हादसा धौराभांठा गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, धौराभांठा के शारदा मंदिर चौक के पास बुधवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे ट्रेलर ने 13 साल के लड़के राज खड़िया को चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राज खड़िया कक्षा-7वीं का छात्र था।

आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि बच्चा जैसे ही अपने घर से कहीं जाने के लिए निकला, तभी ट्रेलर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद से आरोपी वाहन चालक फरार हो गया है। दुर्घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने मौके पर ही शव रखकर चक्काजाम कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड में आए दिन भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। जिसकी वजह से हादसे होते रहते हैं। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। परिजनों को काफी देर तक समझाया गया, तब जाकर शाम को लोग शांत हुए हैं। फिलहाल आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है।