डोमिनिका। डोमिनिका के विंडसर पार्क स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में यशस्वी जयसवाल ने डेब्यू करते हुए शानदार शतक लगाया। यशस्वी ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 21 वर्षीय भारतीय सलामी बल्लेबाज नाबाद 146 रन का पारी खेलकर पवेलियन लौटे। यशस्वी की शतकीय पारी पर ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
ड्रेसिंग रूम में कोच और कोहली ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने 70वें ओवर में अथनाजे की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। डेब्यू मैच में ही शतक जड़ने के बाद यशस्वी छोटे बच्चों की तरह दौड़ते हुए कप्तान रोहित शर्मा से लिपट गए। फिर रोहित ने उनका पीठ थपथपाया और शाबाशी दी।
उनकी इस पारी पर ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली खड़े होकर तालियां बजाने लगे। वहीं अन्य खिलाड़ियों में रवींद्र जडेजा और केएस भरत ने युवा बल्लेबाज के इस प्रदर्शन की तारीफ की। उनकी शतकीय पारी पर पूरा ड्रेसिंग रूम झूम उठा।
डेब्यू मैच में यशस्वी का शतक
डेब्यू पारी में शतक जड़ने वाले यशस्वी 17वें भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। शतक जड़ने के बाद यशस्वी अपनी पारी को काफी सूझबूझ के साथ आगे बढ़ाया। अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 14 चौके भी जड़े। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली के साथ यशस्वी नाबाद पवेलियन लौटे। विदेशी मैदान पर डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले यशस्वी जयसवाल पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 312 रन बनाकर मेजबान टीम पर 162 रनों की बढ़त भी बना ली है। क्रीज पर यशस्वी के अलावा विराट कोहली 36 रन के साथ नाबाद खेल रहे हैं।