कोलकाता : देश के 30 मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में ममता बनर्जी इकलौती CM हैं जो करोड़पति नहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की कुल संपत्ति सिर्फ 16 लाख है.
CM ममता के खिलाफ एक भी क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है. देश के बाकी 29 मुख्यमंत्रियों में से 43 प्रतिशत के खिलाफ केस दर्ज हैं. ममता बनर्जी कुल 9 ग्राम जेवरों की मालिक हैं जिसका टोटल वर्थ 43,837 रुपये है. उनके पास Immovable Assets के नाम पर कोई प्रॉपर्टी नहीं है.
दीदी के नाम से जाने जाने वाली ममता ने कभी शादी नहीं की क्योंकि उनका मानना है कि पूरा बंगाल ही उनका परिवार है. कई बेस्ट सेलर किताबें ममता बनर्जी ने लिखी हैं. वो किताबें लिखती हैं, गाने लिखती हैं और उन्हीं की रॉयल्टी को अपने खर्चे के लिए इस्तेमाल करती हैं.
ममता बनर्जी ने पहली बार साल 2011 में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी तब से अब तक न उन्होंने अपनी सैलरी क्लेम की है न ही वो संसद से मिल रही पेंशन उठाती हैं.उन्होंने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से एलएलबी और एमए किया है. उन्होंने साल 1998 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की स्थापना की.