छत्तीसगढ़

GPM : सोशल मीडिया पर CM भूपेश के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, फिल्म के पोस्टर पर एडिट कर लगाए चेहरे; मामला दर्ज

Objectionable post against CM Bhupesh Baghel on social media in GPM

गौरेला। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में एक मूवी के पोस्टर में एडिट कर सीएम भूपेश और एक पूर्व अफसर की फोटो लगाई गई है। साथ ही उस पर अभ्रद कमेंट भी किया गया है। व्हाट्सएप ग्रुप पर इसे शेयर करने वाले आरोपी के खिलाफ कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप ग्रुप मरवाही जनादेश पर रात करीब 8.30 बजे एक पोस्ट की गई। इसमें मूवी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का पोस्टर था। हालांकि इसमें बने एक्टर और एक्ट्रेस की फोटो को एडिट कर उसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और एक पूर्व अफसर की फोटो लगाई गई। साथ ही इस पर अभद्र कमेंट भी किया गया था। ग्रुप में फोटो शेयर होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देखी तो वो भड़क गए। उन्होंने पोस्ट का स्क्रीनशॉट लिया और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गए।  

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री किसी पार्टी विशेष का नहीं होता। वह पूरे प्रदेश का होता हैं। इस तरह से उनकी फोटो में छेड़खानी कर अभद्र टिप्पणी करने से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। इसीलिए हम लोग थाने आए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ग्रुप में भेजे गए मैसेज को लेकर साइबर सेल की मदद से पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।