रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले साल भी अविश्वास प्रस्ताव लाये थे। यह उनका अधिकार है, लाएं। पहले 14 थे, अब 13 हो गए हैं। हम विपक्ष को जवाब देंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके साथ एनडीए और यूपीए की बैठक को लेकर कहा कि लोकतंत्र को दबाने का काम मोदी सरकार ने किया है। UPA की बैठक में 26 दल के लोग शामिल हुए हैं। भाजपा इससे घबराई और डरी हुई है, इसीलिए वो भी बैठक कर रहे हैं। छोटे दल साथ आए हैं, यह प्रजातंत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।
इसके साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह के शेर वाले बयान पर भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह को पता नहीं सबसे ज़्यादा शिकार शेर का हुआ है, इसलिए उनको संरक्षित किया जा रहा है।