नईदिल्ली : भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज को आसानी से हरा दिया. भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमें पोर्ट ऑफ स्पेन में आमने-सामने होगी. भारतीय टीम मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, कैरेबियन टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच एक अलग जंग देखने को मिलेगी. दरअसल, अब तक रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 24 मैचों की 39 पारियों में 1955 रन बनाए हैं.
विराट कोहली की बात करें तो अब तक इस खिलाड़ी ने 33 टेस्ट मैचों की 55 पारियों में 1942 रन बनाए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जबकि विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के बीच फासला बहुत कम रनों का है. ऐसे में विराट कोहली के पास रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का मौका होगा. लेकिन अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीनों सीजन की बात करें तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टॉप पर काबिज हैं. इस खिलाड़ी ने 45 मैचों की 83 पारियों में 3807 रन बनाए हैं.
कोई नहीं है जो रूट के आसपास…
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीनों सीजन के आंकड़े बताते हैं कि जो रूट के आसपास कोई नहीं है. इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन हैं. मार्नस लाबुशेन ने 36 टेस्ट मैचों की 64 पारियों में 3395 रन बनाए हैं. अब तक भारतीय टीम दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीनों सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में महज रोहित शर्मा शामिल हैं. इसके अलावा कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं. विराट कोहली 11वें नंबर पर काबिज हैं.