छत्तीसगढ़

कोरबा: नाबालिग प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, प्रेमिका की मौत, प्रेमी की हालत गंभीर, परिवार शादी के लिए नहीं माना तो घर से भाग गए थे

इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत, प्रेमी का इलाज जारी। - Dainik Bhaskar

कोरबा। जिले में बुधवार को नाबालिग प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। इसमें प्रेमिका की मौत हो गई, वहीं प्रेमी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, उरगा थाना अंतर्गत सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी जोड़ा बेहोशी की हालत में मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। डायल 112 की टीम तुरंत प्रेमी जोड़े को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन प्रेमिका की जान नहीं बचाई जा सकी। लड़के की हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची। नाबालिग लड़के और लड़की के परिजनों को भी अस्पताल बुलाया गया है।

परिजनों ने बताया कि दोनों पिछले 3 दिनों से घर से लापता थे। थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। हालांकि दोनों का पता नहीं चल सका था। बताया जा रहा है कि सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के मास्टर ने प्रेमी जोड़े को बैठे देखा। इस पर दोनों वहां से उठकर आगे चल दिए। इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। लोगों की नजर उन पर पड़ी, जिसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई।

पुलिस ने बताया कि लड़का (17 वर्ष) और लड़की (16 वर्ष) रायपुर के भाटागांव के रहने वाले थे। लड़की 10वीं क्लास में पढ़ती थी। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों नाबालिग थे और उनकी पढ़ने-लिखने की उम्र थी, इसलिए दोनों ही परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। घरवालों के विरोध करने पर दोनों 3 दिन पहले घर से भाग गए थे।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर मर्ग कायम कर आगे की जांच की जाएगी। मृतका के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।