छत्तीसगढ़

Asia Cup 2023: एशिया कप का शेड्यूल निशाने पर आया, बुरी तरह से भड़क उठे हैं पाकिस्तानी

नईदिल्ली : एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 19 जुलाई को आखिरकार आगामी एशिया कप के आधिकारिक शेड्यूल का एलान कर दिया. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ होगी जो मुल्तान में खेला जाएगा. पहली बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 4 मैच पाकिस्तान में तो 9 मैच श्रीलंका में आयोजित किए जायेंगे. अब एशिया कप का शेड्यूल सामने आने के बाद पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट बुरी तरह भड़क गए हैं.

पाकिस्तान टीम को नेपाल के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने के बाद श्रीलंका के लिए रवाना होना जहां वह 2 सितंबर को भारत के खिलाफ मैच खेलेगी. ऐसे में पाकिस्तान को सिर्फ 2 दिनों के अंदर अपना दूसरा मुकाबला खेलना है और इसी को लेकर सलमान बट ने नाराजगी जताते हुए पीसीबी को भी इसमें दोषी ठहराया है.

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेड्यूल को लेकर बात करते हुए कहा कि यह बेहद ही अजीब कार्यक्रम है. पाकिस्तान जहां अपना पहला मुकाबला घर पर खेल रहा है. वहीं उसे दूसरा मैच 2 दिन बाद ही श्रीलंका में खेलना है. वहीं श्रीलंका अपना पहला मैच अपने होम ग्राउंड पर खेल रहा और दूसरा मैच खेलने पाकिस्तान आएगा और उनको 4 से 5 दिनों का गैप मिला है.

बट ने आगे कहा कि हम मेजबान देश होने के बावजूद सिर्फ 2 दिनों के अंदर दूसरा मुकाबला खेल रहे हैं. हम अपने प्लेयर्स की बिल्कुल भी चिंता नहीं करते हैं. इस शेड्यूल से सिर्फ यह साबित हो रहा जिसमें एक टूर्नामेंट हो रहा और फ्लाइट इधर से उधर आ जा रही है. लेकिन यह आसान नहीं है इसमें एक चेंज ओवर होता है. आप श्रीलंका से दुबई जाएं और दुबई से लाहौर तो चेंज के साथ आपको कम से कम 5 से 6 घंटे लग जायेंगे.

भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले होने की उम्मीद

एशिया कप का जो शेड्यूल सामने आया है उसमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं. ऐसे में दोनों टीमें 2 सितंबर को पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी. इसके बाद सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने पर दोनों टीमों के बीच 10 सितंबर को दूसरी बार मुकाबला खेला जा सकता है. वहीं फाइनल में पहुंचने पर 17 सितंबर को फिर से तीसरी बार भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो सकती है.