जगदलपुर : बस्तर जिले के एक गांव में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में गिरने से एक मासूम की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान यह हादसा हुआ है। सेप्टिक टैंक में बरसात का पानी भर गया था, जिसमें डूबने से 3 साल के मासूम ने दम तोड़ दिया। परिजन जब घर लौटे तो उन्होंने शव देखा। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है। मामला परपा थाना क्षेत्र का है।
मारेंगा गांव का रहने वाला आयतु अपनी पत्नी के साथ घर के पास में ही स्थित खेत गया हुआ था। घर पर उनका बेटा सुमित (03) था। सुमित, पास के ही अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते वह किसी तरह से सेप्टिक टैंक के पास पहुंच गया। हालांकि, अन्य बच्चे दूसरी तरफ थे। सुमित टैंक के अंदर गिर गया। टैंक में बारिश का पानी भरा हुआ था। जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई।
जब सुमित के माता-पिता घर पहुंचे तो उन्हें सुमित नहीं मिला। पड़ोसियों से पूछताछ की गई यहां वहां ढूंढा गया और कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में देखा। जहां उसकी लाश मिली। फिर शव को फौरन बाहर निकाला गया। पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।