छत्तीसगढ़

कोरबा : देवपहरी में पानी में बहे शिक्षक की तलाश फिर हुई शुरू, बिलासपुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम

कोरबा। पिकनिक स्पॉट देवपहरी में पानी के तेज बहाव में बह गए शिक्षक की तलाश फिर से शुरू हुई. शुक्रवार को पानी के तेज बहाव के कारण नगर सेना की गोताखोर की टीम रेस्क्यू नहीं कर पाई थी, जिसके बाद आज बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम पहुंची है.

बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा से तीन लोग, 25 वर्षीय आयुष, 45 वर्षीय रामा अवतार और 55 वर्षीय सत्यजीत, पिकनिक मनाने देवपहरी आए थे. इनमें से एक सत्यजीत पैर फिसलने के बाद पानी के तेज बहाव में बह गए. सूचना मिलने पर पहुंची नगर सेना के गोताखोरों की टीम ने तलाशी शुरू की, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण तलाश नहीं कर पाई.

कल के असफल प्रयास के बाद आज बिलासपुर से आई एसडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही जांजगीर चांपा जिले के दो युवक और दो युवती फंसे गए थे, जिनको घंटों मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर निकाला गया था.