छत्तीसगढ़

24 जुलाई से शुरू होगी देवधर ट्रॉफी, जानिए टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल और टीमों की जानकारी

नईदिल्ली : घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक देवधर ट्रॉफी लगभग 4 साल के अंतराल के बाद फिर से खेली जाएगी. लिस्ट-ए टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाता है, जिसमें वनडे टीम के लिए अपना दावा करने वाले खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. इस बार टूर्नामेंट जोनल फॉर्मेट में खेला जाने वाला है जिसमें कुल 6 टीमों को शामिल किया गया है. इसमें नॉर्थ जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन, नॉर्थ ईस्ट जोन, वेस्ट जोन और ईस्ट जोन की टीमें शामिल हैं.

देवधर ट्रॉफी के आगामी सीजन की शुरुआत 24 जुलाई से होगी, जिसमें फाइनल मुकाबला 3 अगस्त को खेला जाएगा.

कहां पर खेले जायेंगे देवधर ट्रॉफी के मुकाबले

देवधर ट्रॉफी के सभी मुकाबले पुडुचेरी में खेले जायेंगे. जिसमें फाइनल मुकाबला सिचेम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

किस फॉर्मेट में खेला जाएगा इस बार टूर्नामेंट

6 टीमों के इस टूर्नामेंट में मुकाबले राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जायेंगे. ऐसे में सभी टीमों को एक-एक बार दूसरी टीम के खिलाफ मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा. अंत में जो 2 टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 स्थान पर होंगी वह फाइनल में अपनी जगह पक्की करेंगी.

देवधर ट्रॉफी का सीधा प्रसारण कहां पर होगा?

अभी तक बीसीसीआई की तरफ से देवधर ट्रॉफी मैचों के सीधा प्रसारण के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. ऐसे में रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ मैचों का प्रसारण बीसीसीआई की वेबसाइट पर किया जा सकता है.

यहां पर देखिए देवधर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

देवधर ट्रॉफी 2023 के सभी मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे होगी.

पहला मैच – 24 जुलाई को नॉर्थ जोन बनाम साउथ जोन

दूसरा मैच – 24 जुलाई को ईस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन

तीसरा मैच – 24 जुलाई को वेस्ट जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन

चौथा मैच – 26 जुलाई को नॉर्थ जोन बनाम सेंट्रल जोन

पाँचवाँ मैच – 26 जुलाई को ईस्ट जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन

छठा मैच – 26 जुलाई को वेस्ट जोन बनाम साउथ जोन

7वां मैच – 28 जुलाई को नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन

8वां मैच – 28 जुलाई को सेंट्रल जोन बनाम वेस्ट जोन

9वां मैच – 28 जुलाई को साउथ जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन

10वां मैच – 30 जुलाई को नॉर्थ जोन बनाम वेस्ट जोन

11वां मैच – 30 जुलाई को ईस्ट जोन बनाम साउथ जोन

12वां मैच – 30 जुलाई को सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन

13वां मैच – 1 अगस्त को नॉर्थ जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन

14वां मैच – 1 अगस्त को सेंट्रल जोन बनाम साउथ जोन

15वां मैच – 1 अगस्त को ईस्ट जोन बनाम वेस्ट जोन

फाइनल – 3 अगस्त को

यहां पर देखिए सभी 6 टीमें

साउथ जोन – मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल (उपकप्तान), नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), रोहित रायडू, केबी अरुण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, विद्वत कावेरप्पा, विजयकुमार वैश्यक, कौशिक वी, मोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर, साई किशोर.

वेस्ट जोन –  प्रियांक पांचाल (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, हार्विक देसाई, हेत पटेल, सरफराज खान, अंकित बवाने, समर्थ व्यास, शिवम दुबे, अतीत सेठ, पार्थ भुट, शम्स मुलानी, अर्जन नागवासवाला, चिंतन गाजा, राजवर्धन हंगरगेकर.

नॉर्थ जोन – नितीश राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, एसजी रोहिल्ला, एस खजूरिया, मंदीप सिंह, हिमांशु राणा, विवरांत शर्मा, निशांत सिंधु, ऋषि धवन, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे.

सेंट्रल जोन – वेंकटेश अय्यर (कप्तान), माधव कौशिक, शिवम चौधरी, यश दुबे, यश कोथाई, रिंकू सिंह, आर्यन जुयाल, उपेन्द्र यादव, करण शर्मा, आदित्य सरवटे, यश ठाकुर, शिवम मावी, अनिकेत चौधरी (उपकप्तान), मोहसिन खान, आकाश मधवाल.

ईस्ट जोन – सौरभ तिवारी (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), सुदीप घरामी, सुभ्रांशु सेनापति, ऋषव दास, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र, अभिषेक पोरेल, विराट सिंह, रियान पराग, शाहबाज अहमद, अविनव चौधरी, मुरा सिंह, मुक्तार हुसैन, आकाश दीप.

नॉर्थ-ईस्ट जोन – आशीष थापा, लैंग्लोन्याम्बा (कप्तान), लैरी संगमा, नीलेश लामिचानी, अनूप अहलावत, ली यॉन्ग लेपचा, पालजोर तमांग, रेक्स राजकुमार, जेहू एंडरसन, कामसा यांगफो, अभिषेक कुमार, इमलीवती लेमतुर, नाबेम अबो, फेरीओजिम सिंह.