छत्तीसगढ़

अंपायर के फैसले से नाखुश हरमनप्रीत कौर ने स्टंप पर मारा बल्ला! तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो

नईदिल्ली : बांग्लादेश दौरे पर मौजूद महिला भारतीय टीम ने मेज़बान टीम के खिलाफ तीसरा वनडे मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला. भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया यह मैच टाई रहा है. इस मैच में महिला भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अंपायरिंग से काफी नाराज़ दिखाई दीं, जिसके चलते उन्होंने स्टंप पर बल्ला भी मार दिया.

मैच में 226 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चौथा विकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में गंवाया. यह विकेट 34वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा. भारतीय कप्तान ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके पैड में लग गई. जिस पर गेंदबाज़ नाहिदा अख्तर ने अपील की और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया. हरमनप्रीत कौर अंपायर के इस फैसले बिल्कुल नाखुश दिखाई दीं.

उन्होंने आउट होने के बाद पवेलियन लौटने से पहले स्टंप पर बल्ला मार दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने पवेलियन लौटते वक़्त अंपायर से भी कुछ कहा. भारतीय कप्तान ने 21 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 14 रनो की पारी खेली. 

मैच के बाद अंपायरिंग पर दिया रिएक्शन

हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद अंपायरिंग को लेकर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि इस मैच से हमारे लिए बहुत कुछ सीखने को है. क्रिकेट के अलावा जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी, उससे हम काफी हैरान थे. अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो हम सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस तरह की अंपायरिंग से निपटना होगा और उसी के अनुसार खुद को तैयार करना होगा.”

टाई रहा मैच 

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 225 रन बनाए. टीम की ओर से ओपनर फरगाना हक ने 7 चौकों की मदद से 107 रनों की पारी खेली. इसके अलावा साथी ओपनर शमीमा सुल्ताना ने 5 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.3 ओवर में 255 रन ही बना सकी. टीम की ओर से हरलीन देओल ने 9 चौकों की मदद से 77 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.