छत्तीसगढ़

WI vs IND: कैरेबियाई धरती पर सिराज ने बरपाया रफ्तार से कहर, विराट कोहली के जबरा फैन का उड़ाया मिडिल स्टंप, वीडियो

नई दिल्ली । भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन बारिश विलेन साबित हुई और खेल कई बार बाधित हुआ। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों का जादू क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर जमकर चला। अश्विन की मैजिकल बॉल ने जमकर वाहवाही लूटी, तो मोहम्मद सिराज ने अपनी रफ्तार से कहर बरपाया। सिराज ने विराट कोहली के जबरा फैन जोशुआ डी सिल्वा को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।

सिराज ने बरपाया रफ्तार से कहर

मोहम्मद सिराज ने दिन का खेल खत्म होने से पहले जोशुआ डी सिल्वा को चलता किया। वेस्टइंडीज की पारी के 98वें ओवर में जोशुआ सिराज की रफ्तार से पूरी तरह से चकमा खा गए और बॉल उनका मिडिल स्टंप ले उड़ी। कैरेबियाई बल्लेबाज को पवेलियन भेजने के बाद सिराज ने अपने खास अंदाज में जश्न मनाया। जोशुआ बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने।

कोहली के फैन हैं जोशुआ

जोशुआ डी सिल्वा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बड़े फैन हैं। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज की आवाज स्टंप माइक में कैद हुई थी, जिसमें वह कोहली से शतक पूरा करने की गुजारिश करते हुए नजर आ रहे थे। वहीं, दूसरे दिन के खेल के बाद जोशुआ की मां ने कोहली को गले लगाते हुए उनको गाल पर किस पर किया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बारिश ने लगातार खलल डाली, जिसके चलते मैच को कई बार रोकना पड़ा। कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 229 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं। भारतीय टीम ने फर्स्ट इनिंग में 438 रन बनाए हैं। दो मैचों की सीरीज में रोहित एंड कंपनी 1-0 से आगे चल रही है।