छत्तीसगढ़

जब सीएम थे, नहीं दे पाए थे साधुओं की हत्या पर जवाब, मणिपुर को लेकर उद्धव ठाकरे पर अनुराग ठाकुर का पलटवार

नईदिल्ली : मणिपुर से दो महिलाओं को नग्न कर परेड कराने का वीडियो सामने आने के बाद से ही राजनीति गरमाई हुई है. विपक्षी दलों की तरफ से लगातार राज्य की बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला जा रहा है. इसी को लेकर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. 

अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया उद्धव ठाकरे के बयानों पर आई है. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. इस पर अनुराग ने कहा, “जब उद्धव ठाकरे सीएम थे तो वह पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या पर जवाब नहीं दे सके. वह चर्चा के लिए भी तैयार नहीं थे.”

मणिपुर पर चर्चा से भाग रहा विपक्ष- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज सरकार जवाब देने के लिए तैयार है और विपक्ष मणिपुर पर चर्चा से भाग रहा है. सदन की कार्यवाही से भाग रहा है. विपक्ष की क्या मजबूरी है कि वे खबरों में बने रहना चाहते हैं, लेकिन इस पर चर्चा नहीं करना चाहते.

इससे पहले अनुराग ठाकुर ने मणिपुर से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा था कि महिलाओं के खिलाफ कोई भी अत्याचार या घटना दुखद है. यह राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे उनके खिलाफ अपराध को कम करें. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों के साथ-साथ यह समाज का भी कर्तव्य है कि वह भी इस दिशा में काम करे.