छत्तीसगढ़

टीम इंडिया को हर सीरीज में मिल रहे नए उपकप्तान, अब रहाणे से भी यह जिम्मेदारी छिनना तय

नईदिल्ली : भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद अपनी अगली टेस्ट सीरीज साल के अंत में साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेलनी है. 2 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने लगातार उप-कप्तानी की जिम्मेदारी अलग-अलग खिलाड़ियों को सौंपी है. विंडीज दौरे पर इस भूमिका में अजिंक्य रहाणे थे, जिनका प्रदर्शन बल्ले से कुछ खास नहीं देखने को मिला. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी जगह को लेकर भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में इस दौरे के लिए उप-कप्तानी की जिम्मेदारी किसी दूसरे खिलाड़ी को मिलना तय माना जा रहा है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समय श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो जायेगी. ऐसे में चयनकर्ता भविष्य की तरफ ध्यान देते हुए इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी संभालने के बाद से उप-कप्तानी के मोर्चे पर लगातार नए नाम देखने को मिले, जिसमें केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक ऑफीशियल ने इनसाइडस्पोर्ट को दिए इस बयान में कहा कि अजिंक्य इस जिम्मेदारी के लिए कुछ समय के लिए समय समाधान थे. वह अपनी जगह टीम में बचा पायेंगे या नहीं यह एक अलग चर्चा है. अभी घरेलू क्रिकेट होना है और यदि रहाणे वहां अच्छा करते हैं तो उनकी टीम में जगह बरकरार रह सकती है. वहीं अगले उप-कप्तान की बात की जाए तो यह अब नई चयन समिति पर निर्भर करता है कि वह किसे यह जिम्मेदारी देना चाहते हैं.

साउथ अफ्रीका के दौरे पर रहाणे हमारे लिए काफी अहम खिलाड़ी

टीम इंडिया के मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर वेस्टइंडीज दौर पर अपने दिए बयान में कहा था कि वह साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के लिए काफी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं. उन्होंने WTC फाइनल में वास्तव में अच्छा खेला. वह हमेशा एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं. खराब फॉर्म के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था. जब तकनीक की बात आती है, तो आप लगातार उस पर काम करते हैं. दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों की आपको उनके जैसे खिलाड़ियों की टीम में जरूरत होगी.