कांकेर : कांकेर जिले के पीढ़ापाल गांव के पास नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर लगाए हैं। इलाके में पर्चे भी फेंके गए हैं, जिसमें नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है। सिटी कोतवाली क्षेत्र के गांव में नक्सली बैनर-पर्चे मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है।
पर्चे में नक्सलियों ने ग्रामीण युवक-युवतियों से पीएलजीए में भर्ती होने को कहा है, साथ ही गांव-गांव में शहीदी सप्ताह मनाने का एलान भी किया गया है। बता दें कि नक्सली अपने मारे गए साथियों की याद में हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं और इस बीच बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में भी रहते हैं। इसे देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखा गया है।
पीढ़ापाल मार्ग पर नक्सली बैनर-पर्चा मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी को मौके पर रवाना भी किया गया है। जिले में बीते कुछ माह में पुलिस और सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों पर भारी पड़े हैं। तीन माह में दो बड़ी मुठभेड़ में जवानों ने एक बड़े कैडर की महिला नक्सली को मार गिराया था, जबकि एक में महिला नक्सली घायल हालत में मिली थी। फोर्स के बढ़ते दबाव के कारण ही एक बड़े कैडर के नक्सली ने हाल ही में पुलिस के सामने हथियार डालते हुए आत्मसमर्पण भी किया था।