नईदिल्ली : इंडियन वीमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, भारतीय कप्तान ने बांग्लादेश साराज में जमकर बवाल किया था. अब ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई हरमनप्रीत कौर से नाखुश है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि इस बाबत बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण हरमप्रीत कौर से सवाल-जवाब करेंगे.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्या कहा?
बीसीसीआई सचिव जय शाह के मुताबिक, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण हरमप्रीत कौर से बात करेंगे. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान आउट होने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्टंप्स पर बैट मार दिया था. इतना ही नहीं, उन्होंने अंपायरों को भी खरी-खोटी सुनाई. जिसके बाद आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर पर एक्शन लिया. आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर को 2 मैचों के लिए बैन कर दिया.
हरमनप्रीत कौर पर बैन के अलावा लगा मैच फाइन…
हरमनप्रीत कौर को लेवल दो के ऑफेंस के कहत दोषी पाया गया. जिसके बाद 2 मैचों के बैन के अलावा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया. साथ ही भारतीय कप्तान को तीन डिमेरिट पॉइंट्स भी दिए गए. दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली में राज्य इकाई के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में बीसीसीआई सचिव शाह ने भी हिस्सा लिया. बीसीसीआई सचिव शाह ने साफ तौर पर कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हरमनप्रीत कौर पर आईसीसी की ओर से लगाए गए दो मैचों के बैन के खिलाफ अपील नहीं करेगा. इसके बाद से ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई और जय शाह हरमनप्रीत कौर के व्यहार से बेहद नाखुश हैं.