छत्तीसगढ़

BJP: नड्डा की नई टीम में छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं का जलवा…सरोज, रमन और लता को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी… कोन होगा सीएम चेहरा !

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का अध्यक्षीय कार्यकाल बढ़ाए जाने के बाद आज उन्होंने अपनी नवीन राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा की है, जिसमे छत्तीसगढ़ से राज्य सभा की सांसद सुश्री सरोज पांडे को बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है । सुश्री सरोज पांडे पूर्व में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित महाराष्ट्र सहित कई राज्यों की प्रभारी रहीं है । उनके साथ बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में पूर्व मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह को भी लिया गया है । वे पूर्व में भी बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रहें हैं । साथ ही एसटी कोटे से भाजपा नेत्री पूर्व मंत्री रहीं लता उसेंडी को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है । कुल मिलाकर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ से तीन- तीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लेकर पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों पर फोकस करने का प्रयास किया है ।

वहीं सुश्री सरोज पांडे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें आगामी समय में डॉ रमन सिंह के रिप्लेसमेंट भी बताया जा रहा है । भाजपा की इस सूची से रमन, सरोज और लता को लिए जाने से उनके समर्थको सहित भाजपा कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त है । वही अपने को सीएम कैंडिडेट समझने वाले कई नेताओं को राष्ट्रीय टीम में नही लिए जाने से उनकी चिंता बढ़ गई है ।

राजनीति के जानकार जानते है, की इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा को वापस सत्ता में आना आसान नहीं है क्योंकि अब ना तो दिलीप सिंह जुदेव जैसे मूछों का दाव है, ना ही जोगी फैक्टर ! अब सत्ता में रहीं भाजपा के 15 सालो का ट्रैक रिकॉर्ड और भूपेश बघेल के 5 सालों के ट्रैक रिकॉर्ड पर पूरी सत्ता को सियासत होनी है । आगामी विधान सभा चुनाव में कौन किस पार्टी का चेहरा होगा यह भी एक बड़ा यक्ष प्रश्न है । अब अब देखना है नड्डा की नई टीम छत्तीसगढ़ में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाने में सफल हो पाती है या भूपेश बघेल फिर एक बार भाजपा की रेल को रोकने में कामयाब होते है !