छत्तीसगढ़

IND vs WI: सूर्या-सैमसन-पांड्या सभी हुए फेल, विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया की बैटिंग ने तोड़ा दम!

नईदिल्ली : वेस्टइंडीज ने भारत को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 181 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. टीम इंडिया की बैटिंग इस मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप हुई. विश्व कप 2023 से ठीक पहले भारतीय बल्लेबाजों का इस तरह फ्लॉप होना टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता की बात हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में नहीं थे. इनकी गैर मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन की बैटिंग ने दम तोड़ दिया. सूर्या और पांड्या पहले वनडे में भी कुछ खास नहीं कर सके थे.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 40.5 ओवरों में 181 रन बनाए. इस दौरान ईशान किशन ने 55 गेंदों में 55 रन बनाए. शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 34 रन बनाए. इसके बाद सभी बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए. संजू सैमसन की लंबे वक्त के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई. वे 19 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल 1 रन बनाकर चलते बने. हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं. वे 7 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शार्दुल ठाकुर ने 16 रनों का योगदान दिया.

अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे की बात करें तो इसमें भी भारतीय बल्लेबाजों की हालत खराब नजर है. यह मैच भारत ने 5 विकेट से जीता था. वेस्टइंडीज ने 114 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 22.5 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर मैच जीता. इस मैच में गिल 7 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या महज 19 रन बनाकर आउट हुए थे. हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए थे. जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे थे. शार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर चलते बने. रोहित और कोहली के बिना मैदान पर उतरी टीम इंडिया की बैटिंग लचर हालत में दिखी. भारतीय टीम विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर रही है. लेकिन इससे पहले बैटिंग का फ्लॉप होना निराशाजनक है.