नईदिल्ली : सीमा हैदर और अंजू का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब एक श्रीलंकाई लड़की अपने प्रेमी से मिलने के लिए आंध्र प्रदेश पहुंच गई है. लड़की का नाम विघ्नेश्वरी है जबकि उसके प्रेमी का नाम लक्ष्मण है. लक्ष्मण चित्तूर जिले के वी कोटा मंडल क्षेत्र का रहने वाला है. लक्ष्मण और विघ्नेश्वरी के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. देखते ही देखते दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई.
फेसबुक पर दोस्ती के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और देखते ही दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. किसी वजह से लक्ष्मण श्रीलंका नहीं पहुंच पाया तो विघ्नेश्वरी ही आंध्र प्रदेश पहुंच गई और पिछले करीब 20 दिनों से वो आरिमाकुलापल्ली गांव में प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. गांव वालों को जब पता चला तो उन्होंने 15 दिन पहले ही साईबाबा मंदिर में दोनों की शादी करा दी.
वहीं, मामले की भनक जब स्थानीय पुलिस को लेगी तो उन्होंने जिले के मुख्यालय पर पर दोनों से पूछताछ की. जिसमें पता चला कि विघ्नेश्वरी श्रीलंका से टूरिस्ट वीजा पर भारत पहुंची है. वीजा की अवधि 6 अगस्त तक है. पुलिस ने युवती के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी है और वीजा समाप्त होने से पहले श्रीलंका वापस लौट जाने की हिदायत दी है.
कोर्ट में जाकर शादी करने की सलाह
बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से दोनों पक्षों को कोर्ट में जाकर शादी करने की भी सलाह दी गई है क्योंकि विदेशी महिला होने की वजह से मंदिर का विवाह मान्य नहीं है. अगर दोनों कोर्ट में जाकर शादी कर लते हैं तो कपल साथ में रह सकते हैं. फिलहाल पूरे राज्य में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
सीमा हैदर से मिलती-जुलती है विघ्नेश्वरी की कहानी
बता दें कि विघ्नेश्वरी की प्रेम कहानी सीमा हैदर से मिलती जुलती है. दोनों विदेशी महिला हैं और दोनों ही भारत में अपने प्रेमी के पास पहुंची हैं. सीमा हैदर ने नेपाल के रास्ते भारत में एंट्री की थी. फिलहल वो ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन के साथ रह रही है. सीमा हैदर और सचिन के बीच दोस्ती पबजी गेम खेलते वक्त हुई थी. बाद में फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए दोनों में बातचीत शुरू हो गई थी. हालांकि, सीमा हैदर फिलहाल जांच के घेरे में हैं और एटीएस की टीम उससे कई बार पूछताछ कर चुकी है.
दूसरी ओर से राजस्थान की रहने वाले अंजू नाम की एक महिला अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है. जहां, उसकी ओर से इस्लाम धर्म कबूल किए जाने और निकाह किए जाने के भी चर्चे हैं. अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.