छत्तीसगढ़

विराट कोहली की आरसीबी को आईपीएल चैंपियन बनाएगा मोहम्मद रिजवान का कोच, PSL में बोली थी तूती

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और उसके स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को नया हेड कोच मिल गया है। फ्रेंचाइजी ने माइक हेसन और संजय बांगड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद एंडी फ्लावर को मुख्य कोच घोषित किया है। एंडी जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हैं, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस के कोच हैं। उनकी कोचिंग में मुल्तान ने 2021 PSL का खिताब जीता था।

इंग्लैंड को 2010 में बनाया था टी-20 वर्ल्ड कप का विनर
एंडी ने एक दशक से अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीमों को कोचिंग दी है। उस दौरान उन्होंने पीएसएल, द हंड्रेड, आईएलटी20, टी10 जीता है। वह इंग्लैंड के लिए बेहद सफल कोच रहे। उनकी कोचिंग में ही इंग्लैंड ने 2010 में टी20 विश्व कप जीता था, जबकि टेस्ट में भी नंबर 1 वन टीम बनी थी। वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी भी हैं।

ऐसा रहा है एंडी फ्लावर का इंटरनेशनल करियर

दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक एंडी ने 63 टेस्ट मैचों में 12 शतक जड़े, जबकि 51.54 की औसत से 4794 रन बनाए। उनके नाम 213 में 6786 रन दर्ज हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। आरसीबी ने क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच संजय बांगर के कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। वे पिछले 4 सीजन से टीम के साथ थे।

चुनौती स्वीकार है, RCB को नई ऊंचाइयों पर ले जाऊंगा: एंडी फ्लावर

इस मौके पर एंडी फ्लावर ने कहा- मुझे आरसीबी में शामिल होने पर वास्तव में गर्व है। आरसीबी के पास बेजोड़ प्रशंसक हैं और मैं अगले सीजन में चिन्नास्वामी के माहौल का पूरी तरह से अनुभव करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं माइक हेसन और संजय बांगड़ के काम को पहचानता हूं। मैं आरसीबी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की चुनौती के लिए तत्पर हूं। मैं फाफ के साथ फिर से जुड़ने के लिए विशेष रूप से उत्साहित हूं। हमने पहले भी एक साथ बहुत अच्छा काम किया है।

कोहली और RCB को पहली ट्रॉफी का इंतजार
उल्लेखनीय है कि फ्रेंचाइजी को अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार है। लंबे समय तक टीम के कप्तान रहे विराट कोहली का सपना 2016 में उस वक्त टूट गया था, जब डेविड वॉर्नर ने अकेले दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को खिताबी मुकाबले में जीत दिलाई थी। इसी वजह से तमाम उपलब्धियों के बावजूद विराट कोहली के आईपीएल करियर को कमतर आंका जाता है।