नईदिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने खूब पसीना बहाया. भारत को पहले टी20 में हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरे टी20 से पहले शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन समेत सभी बल्लेबाज नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखाई दिए.
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी नेट्स में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. गिल, पांड्या और संजू आक्रामक अंदाज में दिखे. भारतीय बैटिंग लाइनअप पिछले मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप हुआ था. लिहाजा इस मुकाबले में टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. पांड्या की कप्तानी वाली टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है. यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है.
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने भी प्रैक्टिस की. चहल का टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. वे टीम इंडिया के लिए दूसरे मैच में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. आवेश खान और उमरान मलिक ने भी प्रैक्टिस के दौरान काफी मेहनत की.
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज से पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. इसे टीम इंडिया ने 1-0 से जीता था. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. अब पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.
भारत की प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल, ईशान किशन/यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर) , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार