छत्तीसगढ़

IND vs WI: अगर आज टीम इंडिया हारी तो टूट जाएगा बड़ा रिकार्ड! वेस्टइंडीज बना देगा कीर्तिमान

नईदिल्ली : आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है. वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मुकाबले में भारत को 4 रनों से हराया. जबकि टीम इंडिया को दूसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, आज अगर टीम इंडिया हारी तो सीरीज भी हार जाएगी. इस तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की सीरीज जीत का सिलसिला टूट जाएगा.

…तो टूट जाएगा टीम इंडिया की जीत का सिलसिला?

वेस्टइंडीज आखिरी बार भारतीय टीम के खिलाफ साल 2016 में टी20 सीरीज जीती थी. उसके बाद भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज कभी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच साल 2016 में 2 टी20 मैचों की सीरीज अमेरिका में खेली गई थी. उस सीरीज में वेस्टइंडीज ने बारत को 1-0 से हराया था. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को लगातार 5 टी20 सीरीज में शिकस्त दी. लेकिन अब कैरेबियन टीम के सामने अपना रिकार्ड बेहतर करने का मौका है.

क्या भारतीय टीम सीरीज में क्या वापसी कर पाएगी?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमें गुयाना के मैदान पर आमने-सामने होगी. भारतीय समयनुसार मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. बहरहाल, वेस्टइंडीज टीम मुकाबला जीतकर 5 टी20 मैचों की सीरीज में निर्णायक बढ़त लेना चाहेगी. जबकि भारतीय टीम सीरीज में वापसी के इरादे से उतेरगी. भारत को सीरीज के पहले मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जबकि वेस्टइंडीज ने दूसरे मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हराया. अब क्रिकेट फैंस की निगाहें तीसरे मुकाबले पर है.