छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : महेश भट्ट को पसंद आया CG के राइटर का गाना, 12 साल पहले अंबिकापुर के खूबसूरत मौसम को देख आया था आईडिया,सॉन्ग अब बॉलीवुड फिल्म में

रायपुर : छत्तीसगढ़ के लेखक अंकित पांडे के लिखे दो गाने बॉलीवुड फिल्म में शामिल किए गए हैं। अंकित का लिखा गीत मशहूर फिल्म मेकर महेश भट्ट को भी काफी पसंद आया। दरअसल यह गाने फिल्म लव ऑल में शामिल किए गए हैं । इस फिल्म में लीड कैरेक्टर केके मेनन निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी बैडमिंटन खेल के इर्द-गिर्द घूमती है । मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद इस फिल्म के प्रेजेंटर हैं।

अंकित पांडे के लिखे गीत गीली सी सुबह को पापोन ने गाया है। दूसरे गाने बातों बातों में..को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है। फिल्म का म्यूजिक सौरभ और वैभव ने दिया है। यह दोनों भी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के ही रहने वाले हैं।

अंकित पांडे जनसंपर्क विभाग में अधिकारी हैं। उनके लिखे गीत को बॉलीवुड फिल्म में जगह मिलने पर जनसंपर्क विभाग के आयुक्त दीपांशु काबरा ने कहा कि अंकित ने देश भर में प्रदेश का नाम बढ़ाया है।

दोनों गानों के पीछे की कहानी

अंकित पांडे ने बताया कि इन गानों को लगभग 12 साल पहले लिखा गया। अंबिकापुर में बारिश के मौसम में भीगी सी सुबह थी। आस-पास के माहौल को देखकर ही अंकित ने गाना गीली से सुबह लिखा । मैनपाट के बादल, अंबिकापुर का मौसम और वातावरण की हरियाली से इंस्पायर होकर उन्होंने यह गीत लिखा था । अंकित ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस गीत को किसी फिल्म में शामिल किया जाएगा या इसे किसी प्लेटफार्म पर कभी लांच भी किया जाएगा। मगर म्यूजिक कंपोजिशन के दौरान फिल्म के मेकर्स को यह दोनों गाने पसंद आए और उन्होंने इसे फिल्म में शामिल करने का फैसला किया।

म्यूजिक लांच पर महेश भट्ट ने की तारीफ

अंकित के लिखे गानों को फिल्ममेकर महेश भट्ट ने बेहद गौर से सुना उन्होंने इसके बोल काफी पसंद किया । फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के मौके पर महेश भट्ट ने मंच पर अंकित को बुलाया और कहा कि इन गीतों की खास बात यह है कि इसके लेखक छत्तीसगढ़ से हैं जब देश के अलग-अलग हिस्सों से टैलेंट मुंबई पहुंचता है तो गानों में इस तरह की खूबसूरती निखर कर आती है । महेश भट्ट ने सॉन्ग के लिरिक्स को भी पसंद करते हुए उसकी तारीफ की अंकित ने बताया मैं यह देखकर हैरान था कि महेश भट्ट को मेरे लिखे गानों के लिरिक्स भी याद रहे।

अंकित ने बताया कि यह फिल्म 25 अगस्त को देशभर में सात भाषाओं में रिलीज की जाएगी। लव ऑल नाम की इस फिल्म में बॉलीवुड के बेहतरीन अदाकारो की अदाकारी देखने को मिलेगी।