छत्तीसगढ़

कोरबा: सलामी के दौरान गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा पूरा मैदान, 15 अगस्त के लिए हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

कोरबा। जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है। सीएसईबी स्थित फुटबॉल ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जहां मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत शामिल होंगी। इससे पहले फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। साथ ही सलामी के दौरान पूरा ग्राउंड गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया। 15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। जिसके लिए कोरबा में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सरोज ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। वहीं एसपी यू उदय किरण ने परेड का जायजा लिया।

सलामी के दौरान गोलियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। - Dainik Bhaskar

सलामी के दौरान गोलियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी।

पुलिस लाइन प्रभारी अनथ राम पैकरा के नेतृत्व में पुलिस, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट-गाइड और रेड क्रॉस के महिला और पुरुष जवानों ने भाग लिया। इस दौरान स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही पीटी की प्रस्तुति दी। 

15 अगस्त से पहले फुल ड्रेस में परेड भी की गई। - Dainik Bhaskar

15 अगस्त से पहले फुल ड्रेस में परेड भी की गई।

स्वतंत्रता दिवस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। कार्यक्रम में उमड़ने वाली लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।