छत्तीसगढ़

IND vs WI: आउट या नॉट आउट? तिलक वर्मा के कैच आउट को लेकर तीसरे अंपायर के फैसले पर छिड़ा विवाद

नईदिल्ली : भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था. इसके बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को भी 2-1 से जीता, लेकिन टी20 सीरीज में टीम को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस दौरे के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के लिए जो सबसे ज्यादा सकारात्मक बात रही वह युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन करना. टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. हालांकि आखिरी मुकाबले में उनके आउट को लेकर विवाद की स्थिति देखने को मिल रही है.

तिलक वर्मा को पांचवें टी20 मुकाबले में 27 के निजी स्कोर पर विंडीज स्पिन गेंदबाज रोस्टन चेज ने अपनी बॉलिंग पर हवा में छलांग लगाते हुए उनका शानदार कैच लपका. तिलक वर्मा ने चेज की इस फुल पिच गेंद को सामने की तरफ खेलने का प्रयास किया, लेकिन विंडीज स्पिनर ने जिस तरह से इस गेंद को लपका उसने सभी को चौंका दिया.

रोस्टन चेज के इस कैच को पकड़ने के बाद मैदानी अंपायर ने तिलक को आउट देने से पहले तीसरे अंपायर की तरफ रुख किया. इसके बाद रिप्ले देखने पर पता चला कि तिलक के बल्ले से जब गेंद लगी तो उस समय उनका बल्ला मैदान से लगा था. इसी कारण इस कैच को लेकर विवाद की स्थिति देखने को मिली. हालांकि गेंद बल्ले से लगने के बाद जब हवा में गई तो चेज ने एक हाथ से इस कैच को पूरी तरह सही से लपका था और तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया.

5 मैचों की इस टी20 सीरीज में तिलक वर्मा के बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली. तिलक ने इस सीरीज में 57.67 के औसत से कुल 173 रन बनाए. इसी के साथ वह भारत की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने साल 2019-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 183 रन बनाए थे.