छत्तीसगढ़

Watch: लय में लौटे जसप्रीत बुमराह, BCCI ने शेयर किया नेट्स में घातक गेंदबाजी का वीडियो

नईदिल्ली : भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से टी20 सीरीज खेली जाएगी. जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वे लंबे वक्त के बाद लौटे हैं. बुमराह चोट की वजह से बाहर हो गए थे. लेकिन अब फिट हैं. बुमराह हाल ही में नेट्स में गेंदबाजी करते दिखे. उनकी गेंदबाजी से बल्लेबाज परेशान दिखा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुमराह की गेंदबाजी का वीडियो ट्वीट किया है. इस पर फैंस ने कई तरह के कमेंट किए हैं.

दरअसल टीम इंडिया ने खिलाड़ियों की प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें बुमराह नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. बुमराह की बॉल की वजह से नेट्स में बैटिंग कर रहा खिलाड़ी बीट हो गया. इस वीडियो को खबर लिखने तक 14 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. वहीं कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है. बुमराह के फैंस उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बुमराह को टीम इंडिया एशिया कप के लिए भी टीम में जगह दे सकती है. इसके साथ-साथ मैनेजमेंट विश्व कप को लेकर भी सोच सकता है.

गौरतलब है कि भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले डबलिन में आयोजित होंगे. भारत ने बुमराह की कप्तानी वाली टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. भारत ने ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकु सिंह को टीम में जगह दी है. इनके साथ वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार और आवेश खान भी टीम में शामिल हैं.