नईदिल्ली : भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह मेजबान आयरलैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. भारत के लिए रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा अपना टी20 डेब्यू कर रहे हैं. दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह ने खासा प्रभावित किया था. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में पहली बार खेलेंगे. हालांकि, आईपीएल में प्रसिद्ध कृष्णा अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेर चुके हैं.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन-
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमरा (कप्तान) और रवि बिश्नोई
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन-
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोश लिटिल, और बेन व्हाइट
टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या कहा?
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वापस मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक तेज गेंदबाज होने के नाते चाहूंगा कि पिच पर थोड़ी मदद जरूर रहे. वहीं, आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने कहा कि पिछले दिनों हमारी टीम ने स्कॉटलैंड में शानदार क्रिकेट का नजारा पेश किया. बहरहाल, आज देखना दिलचस्प होगा कि हम किस तरह क्रिकेट खेलते हैं. साथ ही आयरलैंड के कप्तान ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज हमारे लिए वर्ल्ड कप से पहले शानदार अनुभव होगा.