छत्तीसगढ़

IND vs PAK: जब एशिया कप में अकेले पाकिस्तान पर भारी पड़े थे किंग कोहली, खेली थी 183 रनों की विराट पारी

नईदिल्ली : 2023 एशिया कप में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. इस मैच में सभी की नजरें किंग कोहली पर रहेंगी. दरअसल, जब भी पाकिस्तान से मुकाबला होता है तो विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है. 

लंबे वक्त बाद एक बार फिर एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज़ 30 अगस्त से होगा. वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले फैंस 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई कोहली की 183 रनों की पारी को खूब याद कर रहे हैं. 

आज से 11 साल पहले 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ युवा किंग कोहली ने 183 रनों की विराट पारी खेलकर अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद टीम इंडिया को 330 रनों का लक्ष्य दिया था. 

पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स ने जड़े थे शतक 

2012 एशिया कप में मीरपुर के मैदान पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स ने शतक जड़े थे. मोहम्मद हफीज ने 105 और नासिर जमशेद ने 112 रनों की पारी खेली थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी की थी. इसके बाद यूनिस खान ने सिर्फ 34 गेंदों में 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया था. पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 329 रन बनाए थे. 

शून्य पर आउट हुए थे गौतम गंभीर 

पाकिस्तान से मिले 330 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी. पहले ही ओवर में गौतम गंभीर शून्य पर आउट हो गए थे. इसके बाद किंग कोहली ने 148 गेंदों में 183 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस दौरान उनके बल्ले से मैदान के चारों तरफ 22 चौके निकले थे. वहीं उन्होंने एक छक्का भी लगाया था. भारत ने 13 गेंद शेष रहते सिर्फ 4 विकेट खोकर आसानी से 330 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था.