छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : सड़क किनारे मिला युवक का शव, नशीली चीज के सेवन से मौत की आशंका; पत्नी है सिक्योरिटी गार्ड

दुर्ग । जिले में हाइवे के किनारे बुधवार 35 वर्षीय एक युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान मोहन नगर थाना क्षेत्र के कातुलबोर्ड निवासी गुरजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मामला दुर्ग कोतवाली क्षेत्र का है।

टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि बुधवार सुबह बघेरा रेलवे क्रासिंग के पास शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर जांच करने पर शव के शरीर पर कहीं भी चोट या अन्य निशान नहीं मिले हैं। गुरजीत सिंह अपनी पत्नी के साथ रहता था। उसकी पत्नी शंकराचार्य मेडिकल कालेज में सिक्योरिटी गार्ड का काम करती है। गुरजीत के दोस्त ने पुलिस को बताया कि वह आदतन शराबी था। कोई काम नहीं करता था। पुलिस को आशंका है कि अधिक शराब पीने के चलते उसकी मृत्यु हुई होगी।

खुदकुशी के एंगल से भी जांच कर रही है पुलिस
दुर्ग पुलिस इस मामले को खुदकुशी के एंगल से भी देख रही है। पुलिस को आशंका है कि या तो गुरजीत की मौत अधिक शराब सेवन से हुई या उसने कोई जानलेवा नशीली चीज का सेवन किया था। पुलिस ने उसकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस का कहना है कि गुरजीत मूलतः पंजाब का रहने वाला था। वह दुर्ग में पिछले 15-20 सालों से रह रहा था। पुलिस उसके नाते रिश्तेदारों से भी पूछताछ करेगी।