छत्तीसगढ़

जवान के एक डायलॉग से शाहरुख खान ने दिया समीर वानखेड़े को जवाब, लिया बेटे का बदला! वायरल हुए ट्वीट

नईदिल्ली : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की नई फिल्म जवान का ट्रेलर आ गया है. पौने 3 मिनट का ये ट्रेलर फिल्म के हिट होने की गारंटी दे रहा है क्योंकि इसमें कई जबरदस्त डायलॉग हैं. शाहरुख ने जैसे ही इसे रिलीज़ किया तो सोशल मीडिया पर इसका बज़ बनने लगा. लेकिन इनमें से एक डायलॉग लोगों को खूब भाया, जिसका कनेक्शन एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से निकाला जा रहा है. सवाल है कि क्या फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान के साथ हुए दुर्व्यवहार का बदला लिया है?

फिल्म जवान के ट्रेलर के आखिरी हिस्से में एक डायलॉग है, जहां शाहरुख खान कह रहे हैं, ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’. ट्रेलर की इस हिस्से को वायरल किया जा रहा है और फैन्स कह रहे हैं कि शाहरुख खान ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं और समीर वानखेड़े को अपना सलाम भेजा है.

सोशल मीडिया पर कई ट्विटर हैंडल ने लिखा कि शाहरुख खान का ये मैसेज पर्सनल है और समीर वानखेड़े को जवाब है. लोगों ने लिखा कि इस डायलॉग पर थियेटर्स में तूफान आने वाला है. एक यूज़र ने लिख दिया कि शाहरुख खान की तरफ से समीर वानखेड़े और उनके हेटर्स को फ्लाइंग किस दी गई है.

कौन हैं समीर वानखेड़े, शाहरुख से क्या है विवाद?

साल 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक क्रूज़ पर छापेमारी की थी, दावा था कि वहां पर ड्रग्स पार्टी चल रही थी और इसी छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी पकड़ा गया था. उस वक्त मुंबई में एनसीबी की कमान समीर वानखेड़े के हाथ में ही थी. आर्यन खान करीब 26 दिनों तक जेल में बंद थे और बाद में उन्हें अदालत से बेल मिली थी.

बाद में आरोप लगा कि समीर वानखेड़े की ओर से आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई थी. इसके अलावा कई वाट्सएप चैट भी सामने आए थे, जिसमें शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की बीच बहस होने का खुलासा हुआ था. हालांकि, बाद में समीर वानखेड़े को उनके पद से हटा दिया गया था और चेन्नई ट्रांसफर किया गया था.

दूसरी ओर आर्यन खान पर ड्रग्स मामले से जुड़े जो भी आरोप लगे थे वो सब भी वापस लिए गए थे. इसी साल समीर वानखेड़े तब चर्चा में आए थे, जब उनपर सीबीआई ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था. समीर वानखेड़े पर पद का दुरुपयोग करने, रिश्वत मांगने का आरोप लगा था और केस दर्ज किया गया था.