छत्तीसगढ़

वर्ल्ड कप 2023: संजू सैमसन को नहीं मिला मौका तो गुस्साए फैंस, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

नईदिल्ली : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टीम में ईशान किशन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है, लेकिन संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया है. वहीं केएल राहुल को मुख्य विकेटकीपर के रूप में टीम का हिस्सा बनाया गया है. अब संजू को टीम में जगह न मिलने पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर भड़क गए हैं.

फैंस सोशल मीडिया के ज़रिए अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टीम में न देख अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सॉरी संजू. हर बार आपको नज़अंदाज़ किया जा रहा है.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “सबकुछ के लिए थैंक्यू संजू सैमसन” यूज़र ने इसके आगे टूटे हुए दिल का इमोजी भी लगाया. इसी तरह से फैंन ने संजू को लेकर अपने-अपने रिएक्शन दिए.

https://twitter.com/i/status/1698992907892744347

2015 में किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 

बता दें कि संजू सैमसन ने 2015 में टी20 के ज़रिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. बे अब तक भारत के लिए 13 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे में संजू के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं. उन्होंने 12 पारियों में बैटिंग करते हुए 55.71 की औसत से 390 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 86* रन रहा है.

इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 21 पारियों में उन्होंने 19.68 की औसत एवं 133.57 के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू के बल्ले से 1 हाफ सेंचुरी निकली है. टी20 आई में उनका हाई स्कोर 77 रनों का रहा है. 

विश्व कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.