छत्तीसगढ़

श्रीलंका क्रिकेट हुआ शर्मासार! मैच फिक्सिंग का लगा ग्रहण; सचित्र सेनानायके हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्र सेनानायके को मैच फिक्सिंग के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने खेल भ्रष्टाचार जांच इकाई के सामने उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया। बता दें कि तीन हफ्ते पहले कोर्ट ने उन पर विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था।

गौरतलब हो कि सेनानायके पर लंका प्रीमियर लीग (LPL) के 2020 संस्करण के मैचों को फिक्स करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था, जहां उन्होंने कथित तौर पर दो खिलाड़ियों को मैच फिक्स करने के लिए लालच दिया था। बता दें कि 38 वर्षीय क्रिकेटर ने 2012 और 2016 के बीच एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

कोलंबो मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत आव्रजन एवं उत्प्रवास महानियंत्रक को यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था, जो तीन महीने की अवधि के लिए प्रभावी होगा। अदालत को बताया गया कि खेल मंत्रालय की विशेष जांच इकाई ने अटॉर्नी जनरल के विभाग को पूर्व ऑफ स्पिनर के खिलाफ आपराधिक आरोप तय करने का निर्देश दिया था।

बता दें कि सचित्र सेनानायके अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी और लाइन और लेंथ के लिए प्रसिद्ध थे। खासकर गेंदबाजी करते समय वह कैरम बॉल को बड़ी सटीकता से फेंकने की अपनी दुर्लभ क्षमता के लिए जाने जाते थे। कुल मिलाकर, उन्होंने वनडे में 53 विकेट और टी20 में 25 विकेट लिए। श्रीलंका में घरेलू क्रिकेट में सेनानायके ने 112 प्रथम श्रेणी मैचों में 567 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, इस विवाद से मैदान पर उनकी उपलब्धियों पर ग्रहण लगने का खतरा है।