नईदिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा सुपर फोर मैच रविवार को खेला जाएगा. इससे ठीक पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है. वे निजी कारणों से श्रीलंका से भारत गए थे. इसी वजह से नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए. लेकिन अब बुमराह की वापसी हो गई है और वे पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं.
दरअसल बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है. बुमराह इसी वजह से श्रीलंका से भारत लौटे थे. वे नेपाल के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनकी वापसी हो चुकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैच खेला जाएगा. बुमराह मैच से पहले पर्याप्त अभ्यास भी कर लेंगे. वे टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो में मैच खेला जाना है. यहां बारिश की वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी इनडोर प्रैक्टिस कर रहे हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह शुक्रवार की शाम से प्रैक्टिस शुरू कर देंगे. वे इनडोर नेट्स में भारतीय खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करेंगे. बुमराह की वापसी से टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक और मजबूत हो गया है.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसके बाद भारत ने नेपाल के खिलाफ मैच खेला. उसने इसे 10 विकेट से जीत लिया. अब टीम इंडिया सुपर फोर में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में होगी. वहीं उसका श्रीलंका से भी मैच होगा. भारत-श्रीलंका के बीच 12 सितंबर को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया का बांग्लादेश से 15 सितंबर को मुकाबला होगा.