छत्तीसगढ़

पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए पांच विकेट जिंदगीभर नहीं भूलने वाला: कुलदीप यादव

नईदिल्ली : पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेकर कुलदीप यादव ने तहलका मचा दिया है. भारत को पाकिस्तान के खिलाफ यादगार जीत दिलाने के बाद कुलदीप यादव बेहद भावुक हो गए. कुलदीप यादव का कहना है कि वो सारी जिंदगी यह बात याद रखेंगे कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट हासिल किए थे. कुलदीप यादव ने इस परफॉर्मेंस के साथ फिर से यह भी साबित किया कि क्यों मौजूदा समय में वो भारत के नंबर एक स्पिन गेंदबाज हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेने को कुलदीप यादव ने बेहद ही खास करार दिया. मैच के बाद कुलदीप यादव ने कहा, ”रिटायर होने के बाद भी मैं यह याद रखने वाला हूं कि मैंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट हासिल किए. पाकिस्तान के खिलाफ ये पांच विकेट लेना मुझे जिंदगी भर याद रहने वाला है.”

कुलदीप यादव ने पांच विकेट के खास होने की वजह को भी बयां किया. स्टार स्पिनर ने कहा, ”पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट हासिल करना बहुत बड़ी बात है. पाकिस्तान ऐसी टीम है जो कि स्पिन को बहुत अच्छा खेलती है. एशिया कप में स्पिन को अच्छा खेलने वाली टीम के खिलाफ 5 विकेट लेने से बेहतर और क्या हो सकता है. यह मुझे हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.”

कुलदीप यादव की जोरदार परफॉर्मेंस

कुलदीप यादव की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के राउंड-4 मुकाबले में करारी मात दी है. 357 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 128 रन पर ऑलआउट हो गई. 228 रन से मिली बड़ी जीत का श्रेय कुलदीप यादव को ही जाता है. कुलदीप ने 8 ओवर में महज 25 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए.

कुलदीप यादव वनडे में भारत के मुख्य स्पिन गेंदबाज हैं. पिछले साल आईपीएल के बाद से ही कुलदीप यादव ने टीम में जोरदार वापसी की. कुलदीप यादव वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में जगह पक्की कर चुके हैं.