छत्तीसगढ़

IND vs AUS: कहां खेले जाएंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैच? शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, जानें सबकुछ

IND vs AUS ODI 2023 India vs Australia ODI Series Matches Schedule Squad Venues Live Streaming

नई दिल्ली। एशिया कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की नजर अब विश्व कप पर है। टीम इंडिया 2011 के बाद इस खिताब को अपने नाम करने की तैयारी में जुटी है। इसी क्रम में उसका मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया से होगा।  भारत पांच अक्तूबर से होने वाले विश्व कप से पहले वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। रोहित शर्मा की टीम नजर वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर होगी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बारे में अब आपको आठ सवालों के जरिए सबकुछ बता रहे हैं… 
1. भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम कितने मैच खेलेगी? 
भारत दौरे पर कंगारू टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। विश्व कप से पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। विश्व कप के बाद टी20 सीरीज का आयोजन होगा। तब कंगारू टीम 23 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच पांच टी20 मैच खेलेगी।

IND vs AUS ODI 2023 India vs Australia ODI Series Matches Schedule Squad Venues Live Streaming

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – फोटो : सोशल मीडिया 

2. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कब-कब मैच खेले जाएंगे?
वनडे सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर को होगी। दूसरा मुकाबला 24 और तीसरा 27 सितंबर को खेला जाएगा।

3. वनडे सीरीज के मैच कहां-कहां खेले जाएंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली, दूसरा इंदौर और तीसरा राजकोट में खेला जाएगा।

IND vs AUS ODI 2023 India vs Australia ODI Series Matches Schedule Squad Venues Live Streaming

विराट कोहली और लोकेश राहुल – फोटो : सोशल मीडिया 

4. वनडे सीरीज के तीनों मैच कितने बजे शुरू होंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के तीनों मैच दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे।

5. वनडे में भारत-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 146 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान कंगारू टीम 82 मैच जीती है। भारत को 54 मुकाबलों में सफलता मिली है। 10 मैच बेनतीजा रहे हैं।

IND vs AUS ODI 2023 India vs Australia ODI Series Matches Schedule Squad Venues Live Streaming

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – फोटो : सोशल मीडिया 

6. भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैच किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा। वहीं, डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे।

7. वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
वनडे सीरीज के मैच ऑनलाइन आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देख सकते हैं। एप और वेबसाइट पर आप फ्री में तीनों मैच देख सकेंगे।

IND vs AUS ODI 2023 India vs Australia ODI Series Matches Schedule Squad Venues Live Streaming

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – फोटो : सोशल मीडिया 

8. सीरीज के लिए दोनों टीमों में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया?
भारतीय टीम (शुरुआती दो वनडे मैच के लिए):

केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।

तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस पर संदेह) रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।

सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।