छत्तीसगढ़

अजरबैजान आर्मेनिया वॉर : अजरबैजान और आर्मेनिया की जंग में गई 200 लोगों की जान, 10 नागरिक और पांच बच्चे भी शामिल

येरेवान: अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच छिड़ी जंग के दौरान लगभग 200 लोग मारे गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि नागोर्नो-काराबाख में अजरबैजान की सैन्य कार्रवाई के बाद हजारों लोग प्रभावित हुए। यहीं नहीं इस कार्रवाई में 200 लोग मारे गए और 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

सैन्य कार्रवाई में 200 लोगों की मौत

काराबाख क्षेत्र के एक अधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सैन्य कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एक दिवसीय सैन्य कार्रवाई में 200 लोगों की जान गई गई है। इसके अलावा 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

10 नागरिक और पांच बच्चों की गई जान

एक अधिकारी ने बताया कि जिन 200 लोगों की सैन्य कार्रवाई में जान गई है। उनमें 10 नागरिक और पांच बच्चे शामिल हैं। हालांकि, अजरबैजान ने इस कार्रवाई के दौरान हुए खुद के नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने बुधवार को कहा कि उनके कुछ सैनिक मारे गए हैं।