सूरजपुर। जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतपता गांव में आवारा कुत्तों के डर से भाग रही 8 साल की बच्ची की बावड़ी में गिर गई जिससे उसकी मौत गई। जानकारी के अनुसार, सतपता गांव में रहने वाली जीनत खानम (8) अपनी बड़ी बहन के साथ पढ़ाई करने के लिए मदरसा गई थी ।
मदरसा बच्ची के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर है। वहां से दोनों शाम 7 बजे वापस अपने घर लौट रहे थे। घर से कुछ दूर पहले कुत्तों का झुंड भौंकते हुए दोनों बहनों की ओर लपका,जिससे दोनों बच्चियां डर कर भागने लगीं। जीनत की बड़ी बहन भागकर दूसरी ओर चली गई। इधर पीछे कुत्तों को आता देख जीनत भागते हुए चंद्रिका बाड़ी के पास स्थित पुरानी बावड़ी में जा गिर गई। बच्ची की बड़ी बहन ने घर पहुंचकर परिवारवालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलने पर विश्रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और NDRF की संयुक्त टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची का शव गुरुवार देर रात निकाला। जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।