नईदिल्ली : भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने अपने सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप डेब्यू में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया. अंतिम ने इस जीत के साथ 2023 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक में अपना कोटा पक्का कर लिया है. अंतिम ओलंपिक में कोटा पाने वाली पहला पहलवान बनीं. विश्व चैंपियनशिप में 53 किलो भार वर्ग में पंघाल ने यूरोप की जोना माल्मग्रेन को शिकस्त दी. 19 साल की अंतिम पंघाल विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने वाली छठी भारतीय महिला पहलवान बनीं.
अंतिम ने मुकाबले में जोना माल्मग्रेन को 16-6 के शिकस्त दी. मैच के दौरान अंतिम काफी टेक्निकल दिखाई दीं. पंघाल और जोना माल्मग्रेन के बीच मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. उन्होंने जोना माल्मग्रेन को बड़ी ही तकनीकी शिकस्त दी. वहीं पंघाल से पहले गीता फोगाट ने 2012 में, बबीता फोगाट ने 2012 में, पूझा ढांडा ने 2018 में, विनेश फोगाट ने 2019 में और अंशु मलिक ने विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए मेडल जीते हैं. अंतिम ने विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए 23वां मेडल जीता. अब तक टूर्नामेंट में भारत के लिए जीते गए 23 मेडल में 5 गोल्ड और 17 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
बता दें कि सेमीफाइनल में पंघाल का सफर खत्म हो गया, जहां उन्हें वर्ल्ड की 23वीं नंबर की बेलारूस की वेनेसा केलादजिन्सका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वेनेसा के खिलाफ पंघाल ने 4-5 से करीबी हार झेली. वेनेसा टूर्नामेंट में बतौर न्यूट्रे प्लेयर हिस्सा ले रही हैं. पंघाल ने सीनियर लेवल पर अच्छी तरह से अपने पैर जमा लिए हैं. पंघाल के अलावा बाकी वर्ग के भारतीय खिलाड़ियों को हार झेलनी पड़ी है.
अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला
गौरतलब है कि अंतिम पंघाल अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं. अंतिम हरियाणा के हिसार जिले के भगाना गांव से ताल्लुक रखती हैं. अंतिम लगातार एक के बाद एक कामयाबी हासिल कर रही हैं.